Paris Olympics 2024 Live: इंडिया हॉकी टीम ने जीत के साथ सेमीफाइनल में बना ली जगह, मनु भाकर को मिली अहम जिम्मेदारी

0
108
Paris Olympics 2024 Live: आज 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का 9वां दिन है. आज कई स्टार एथलीट्स मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. यहां आपको पेरिस ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक में आज भारत का 9वां दिन है. खेलों के इस महाकुंभ में भारत के नाम अब तक तीन मेडल हैं. हालांकि, तीनों ब्रॉन्ज हैं. आज कई भारतीय एथलीट्स मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. 

Paris Olympics 2024 Live: प्रियंका गांधी ने की भारतीय हॉकी टीम की तारीफ

भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है.

यह भी पढ़े: लव जिहाद करने वालों की अब खैर नहीं, मिलेगी खतरनाक सजा

Paris Olympics 2024 Live: जोकोविच ने जीता गोल्ड

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को हराया है.

Paris Olympics 2024 Live: मनु भाकर को मिली अहम जिम्मेदारी

भारतीय शूटर मनु भाकर को एक अहम जिम्मेदारी मिली है. वे पेरिस ओलंपिक्स 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु ने देश को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.

Paris Olympics 2024 Live: भारत को शूटिंग में हाथ लगी निराशा

भारत को शूटिंग में निराशा हाथ लगी है. अनीश और विजयवीर दोनों ही फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं. विजयवीर और अनीश ने पिस्टल के मेंस 25 मीटर रैपिड फायर में हिस्सा लिया. विजयवीर 9वें स्थान पर रहे. अनीश 13वें स्थान पर रहे.

Paris Olympics 2024 Live: शूटिंग में दूसरे स्थान पर विजयवीर सिद्धू

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता के स्टेज 2 में विजयवीर सिद्धू दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. उनका स्कोर अभी 393 है और वो लीडर से केवल 3 अंक पीछे हैं. अनीश भानवाला छठे स्थान पर हैं.

Paris Olympics 2024 Live: भारत को शूटिंग में हाथ लगी निराशा

भारत को शूटिंग में भी निराशा हाथ लगी है. माहेश्वरी चौहान फाइनल में जगह नहीं बना पायीं. वे वीमेंस स्कीट इवेंट में 14वें स्थान पर रहीं.

Paris Olympics 2024 Live: ब्रॉन्ज के लिए कल होगा लक्ष्य का मुकाबला

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल के लिए कल मुकाबला होगा. वे जी लिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. लक्ष्य सेमीफाइनल मैच में हार गए हैं.

Paris Olympics 2024 Live: सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य, अब ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच में हार गए हैं. उन्हें डेनमार्क के विक्टर ने 22-20 और 21-14 से हराया. लक्ष्य अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here