वाराणसी/वशिष्ठ वाणी।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मानजनक आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में वाराणसी में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे के समीप नेहरू मार्केट के पास ‘पिंक बूथ’ का उद्घाटन किया गया। यह पहल युवा फाउंडेशन के प्रयासों और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से साकार हुई है।
कैंट स्टेशन क्षेत्र शहर के प्रमुख और व्यस्ततम इलाकों में शामिल है, जहाँ प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है। लंबे समय से इस क्षेत्र में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिससे महिलाओं का सुरक्षित और निर्भीक आवागमन प्रभावित हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए युवा फाउंडेशन ने जिला पुलिस से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, पिंक बूथ की स्थापना तथा महिला पुलिसकर्मियों की स्थायी तैनाती की मांग की थी।
इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिगरा थाना और पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से पिंक बूथ की स्थापना की गई, जो महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा।
उद्घाटन समारोह की विशेष बात यह रही कि पिंक बूथ का शुभारंभ एक ऑटो चालिका कंचन के करकमलों से कराया गया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और जमीनी स्तर पर महिला भागीदारी का सशक्त प्रतीक बना।
पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी, जिससे वे इस क्षेत्र में बिना भय के आवागमन कर सकेंगी। आयोजकों का मानना है कि यह पहल न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि काशी की प्राचीन सभ्यता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा में भी सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर युवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा चौधरी, संरक्षक डम्पी तिवारी (बाबा), जिला अध्यक्ष विकास मौर्या, ऑटो यूनियन अध्यक्ष ईश्वर सिंह सहित दुर्गेश पांडे, रश्मि जी रोड, चौक इंचार्ज गौरव सिंह, कुसुम तथा ट्रैफिक पुलिस और 112 सेवा की टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि प्रशासन और सामाजिक संगठनों के समन्वय से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं।
