Mamata Banerjee News: ​​पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बजट के बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर बड़ा हमला बोला है। ममता बनर्जी ने पूर्वोदय को लेकर जारी बयानबाजी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ऐसा करके बंगाल का विभाजन करना चाहती है। बीजेपी नेता बंगाल को बांटना चाहते हैं।

लोकसभा में तृणमूल सांसदों के बजट के मुद्दे पर तीखे विरोध के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में आ गई है। ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में मौजूद रहने क संकेत देते हुए कहा है कि मैं नीति आयोग की बैठक में बंगाल के साथ किए जा रहे राजनीतिक भेदभाव का विरोध करूंगी। उनके मंत्रियों और बीजेपी नेताओं का रवैया ऐसा है कि वे बंगाल को बांटना चाहते हैं। आर्थिक नाकेबंदी के साथ-साथ वे भौगोलिक नाकेबंदी भी करना चाहते हैं। झारखंड, बिहार और बंगाल को बांटने के लिए अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अपनी आवाज बुलंद करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए मैं वहां मौजूद रहूंगी।

क्या भड़की हुई है तृणमूल कांग्रेस?

तृणमूल कांग्रेस के सांसद बजट 2024 में पश्चिम बंगाल की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बंगाल के एक हिस्से को पूर्वोदय योजना का हिस्सा बनाने और उसमें शामिल करने की मांग की थी। ममता बनर्जी और तृणमूल के नेता अब बीजेपी की इस मांग को विभाजनकारी बता रहे हैं। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने इसस पहले बजट भाषण पर बोलते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2021 में पश्चिम बंगाल में हारने के बाद भेदभाव किया है और कई योजनाओं के धन का आवंटन बंद कर दिया है। 27 जुलाई को दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने से इंकार कर चुके हैं। इस सब के बीच ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच रही हैं। उन्होंने बैठक में शामिल होने के संकेत दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here