खेल जगत के दो ‘GOAT’ की ऐतिहासिक मुलाकात: वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने आए लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर

Date:

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेल इतिहास का एक यादगार और दुर्लभ क्षण देखने को मिला, जब फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर एक ही मंच पर नजर आए। यह ऐतिहासिक मुलाकात ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के दौरान हुई, जिसके तहत अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं।

इस अवसर पर वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा रहा और दर्शक ‘मेसी-मेसी’‘सचिन-सचिन’ के नारों से माहौल को ऐतिहासिक बना रहे थे।

जर्सी और यादगार उपहारों का आदान-प्रदान बना खास आकर्षण

कार्यक्रम का सबसे भावुक और खास क्षण तब आया, जब सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपनी आइकॉनिक नंबर-10 जर्सी भेंट की, जो 2011 विश्व कप फाइनल की थी—उसी वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था।
इसके जवाब में लियोनेल मेसी ने सचिन को 2022 फीफा विश्व कप की आधिकारिक गेंद उपहार में दी। इसके साथ ही दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को साइन की हुई नंबर-10 जर्सी भी भेंट की, जो दोनों खिलाड़ियों की वैश्विक पहचान रही है।

सचिन और मेसी के भावुक संदेश

सचिन तेंदुलकर ने मेसी को संबोधित करते हुए कहा,

“यह मुंबई और भारत के लिए एक स्वर्णिम पल है। मैंने वानखेड़े में कई ऐतिहासिक क्षण देखे हैं, लेकिन आज मेसी जैसे महान खिलाड़ी के साथ मंच साझा करना गर्व की बात है। उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल भी आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

वहीं मेसी ने दर्शकों का अभिवादन करते हुए भारतीय युवा खिलाड़ियों को मेहनत, अनुशासन और जुनून के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

सुनील छेत्री भी रहे मौजूद

इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री भी मंच पर मौजूद रहे। मेसी ने उन्हें अर्जेंटीना की जर्सी भेंट की, जिससे छेत्री भावुक नजर आए। तीनों महान खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

खेल और मनोरंजन का अनोखा संगम

मेसी अपने इंटर मियामी टीममेट्स लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल के साथ स्टेडियम में घूमते नजर आए। उन्होंने दर्शकों की ओर फुटबॉल किक की और युवा खिलाड़ियों के साथ रोंडो सेशन में भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारे अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, डिनो मोरिया सहित कई सेलेब्रिटीज मौजूद रहे, जिन्होंने एक सेलिब्रिटी एग्जिबिशन मैच में भी भाग लिया।

फुटबॉल विकास को नई दिशा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर ‘प्रोजेक्ट महादेव’ का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य राज्य में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। मेसी ने इस दौरान महाराष्ट्र के चुनिंदा अंडर-14 खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी।

सोशल मीडिया पर छाया पल

कार्यक्रम के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—

“Must say, today was a 10/10 day Leo Messi.”

इस पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीरों को लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

खेल इतिहास में दर्ज हुआ सुनहरा अध्याय

क्रिकेट और फुटबॉल के बीच यह दुर्लभ क्रॉसओवर न केवल खेल प्रेमियों के लिए खास रहा, बल्कि भारत में खेलों की विविधता और वैश्विक पहचान को भी दर्शाता है। मेसी का यह भारत दौरा सोमवार को दिल्ली में संपन्न होगा।

वानखेड़े स्टेडियम, जिसने पहले भी कई ऐतिहासिक क्रिकेट क्षण देखे हैं, आज खेल जगत के दो सबसे महान ‘GOAT’ की मुलाकात का साक्षी बनकर इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गया।

यह पल खेल प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा—दो अलग खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एक मंच पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...