आशु अपनी मंगेतर को घुमाने के बहाने ऋषिकेश ले गया. वहां उसने एक होटल में एक कमरा बुक कराया. होटल में उसने वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपनी मंगेतर का बेरहमी से रेप किया. उसके शरीर पर दांत से बुरी तरह काटकर निशान बना दिए.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी मंगेतर का बेहरमी से रेप किया और उसके पूरे शरीर को दांत से काटकर जख्मी कर दिया. दंरिंदा यहीं नहीं रुका उसने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और उन दोस्तों ने भी उस महिला के साथ छेड़छाड़ की और आखिर में वे उस महिला को पेट्रोल पंप के पास फेंक कर चले गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घुमाने के बहाने ले गया ऋषिकेश और कर डाला रेप
मुख्य आरोपी का नाम आशु चौधरी है. जानकारी के मुताबिक आशु अपनी मंगेतर को घुमाने के बहाने ऋषिकेश ले गया. वहां उसने एक होटल में एक कमरा बुक कराया. होटल में उसने वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपनी मंगेतर का बेरहमी से रेप किया. उसके शरीर पर दांत से बुरी तरह काटकर निशान बना दिए.
तीन दोस्तों को बुलाकर करवाई मंगेतर से छेड़छाड़
इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद ऋषिकेश से वापस लौटते समय उसने अपने तीन दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजल और मुस्तफा को बुला लिया. इन तीनों ने भी पीड़िता से छेड़छाड़ की और आखिर में ये सभी उस महिला को अपनी कार से एक पेट्रोल पंप के पास फेंककर चले गए.
पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी
पीड़िता ने बहादुरी दिखाते हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है.