कोर्ट में नजर आया खूनी मंजर, IPS अफसर ने IRS दामाद पर सरेआम चलाईं गोलियां 

Estimated read time 1 min read

Chandigarh News: चंडीगढ़ जिला अदालत से हैरान कर देने वाला सामना आया है. यहां पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू ने अपने आईआरएस दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी. आईपीएस अफसर ने एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायर की.

Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की जिला अदालत ने शनिवार को एक सस्पेंडेड आईपीएस अधिकारी ने अपने IRS अधिकारी दामाद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. ससुर ने दामाद के ऊपर एक दो नहीं बल्कि कई राउंड गोलियां फायर कर डाली. फायर की गई गोलियों में IRS दामाद को जा लगीं. अस्पताल ले जाने से पहले ही दामाद ने दम तोड़ दिया.मृतक हरप्रीत सिंह सिंचाई विभाग में आईआरएस अधिकारी (भारतीय राजस्व सेवा) था. यह घटना जब हुई तब कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. 

पीड़िता और आरोपी के परिवारों के बीच कथित तौर पर घरेलू विवाद चल रहा था और दोनों पक्ष इसी मामले के सिलसिले में चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट पहुंचे थे. दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता सत्र चल रहा था तभी आरोपी लविंदर सिंह सिद्धू  ने शौचालय जाने के लिए बहाना बनाया और उसके दामाद ने उसे रास्ता दिखाने की कोशिश की. जब वे कमरे से बाहर चले गए.  कुछ ही देर बाद पाँच गोलियाँ चलने की आवाजें सुनाई दीं. 

रास्ते में ही हो गई मौत 

घटनास्थल पर लोग तुरंत जमा हो गए और हरप्रीत के परिवार के सदस्यों द्वारा मदद के लिए रोते हुए वीडियो वायरल हो गए. परिवार के सदस्यों और कुछ वकीलों ने हरप्रीत को एक निजी वाहन से सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. अदालत परिसर के अंदर के वीडियो में सिंह को फर्श पर पड़े हुए देखा जा सकता है और उनके साथ मौजूद लोग मदद की गुहार लगाते हुए सुने जा सकते हैं. परिसर में मौजूद कुछ वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

रिश्वत लेने का आरोप 

पिछले साल नवंबर में पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के तत्कालीन सहायक महानिरीक्षक मलविंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करने, सरकारी कर्मचारियों से धोखाधड़ी, ब्लैकमेल, जबरन वसूली और रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours