यूपी में बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी की सियासी जंग, ‘केशव मौर्य का हो नार्को टेस्ट से लेकर सपा होगी सफा पर सियासत

0
89

कभी किसी केस में किसी राज्य के डिप्टी सीएम के नार्को टेस्ट की मांग आपने सुनी है? अगर नहीं तो यूपी में भारतीय जनता पार्टी बनाम समाजवादी पार्टी की सियासी जंग पर एक बार नजर डाल लीजिए. अयोध्या रेप केस को लेकर बीजेपी और सपा के नेताओं के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है. कोई बीजेपी पर झूठे केस फाइल करने का आरोप लगा रहा है तो कोई यह आरोप लगा रहा है कि सपा मुस्लिमों को बचाती है. क्या है ये केस, आइए समझते हैं.

अयोध्या रेप केस पर समाजवादी पार्टी (SP) बनाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सियासी जंग, अब बेहद तल्ख हो गई है. अयोध्या प्रशासन ने रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चाल दिया है.  पुलिस ने मोईन खान और उसके एक सहयोगी राजू खान को गिरफ्तार किया है. सपा नेताओं ने अयोध्या रेप केस पर मांग की है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नार्को टेस्ट हो, जिससे सच्चाई सामने आ सके. बीजेपी के भी आरोप बेहद संगीन हैं. मोईन खान और राजू खान, दोनों ने करीब एक महीने पहले एक बच्ची के साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. 

बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी, मुस्लिमों पर जब भी आरोप लगते हैं, उनके बचाव में उतर आती है. खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह कह चुके हैं कि मोईन खान, समाजवादी पार्टी का नेता है. एक 12 साल की बच्ची रेप के बाद गर्भवती हो गई, जिसे लेकर सियासत हो रही है. मोईन खान, भदरसा का रहने वाला है. उसका सहयोगी राजू भी वहीं रहता है. दोनों को 30 जुलाई को धर दबोचा गया है. 

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर की मानें तो आरोपी वीडियो के जरिए पीड़िता को धमका रहे थे. वे ढाई महीनों तक बच्ची का यौन शोषण करते रहे. इस केस में राज खान नाम के भी एक आरोपी का नाम सामने आया है. अब इस केस में जमकर सियासत हो रही है. सपा और बीजेपी नेताओं का क्या कहना है, आइए समझते हैं.

डिप्टी सीएम का नार्को टेस्ट हो, ये कैसी अजीब मांग?

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या रेप केस पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने X पर पोस्ट करके डिप्टी सीएम केशव मौर्य के नार्को टेस्ट की मांग की है. उन्होंने पोस्ट किया, ‘मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है.’

केशव मौर्य ने कहा क्या था?

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है सपा बलात्कारियों का संरक्षण करती है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, ‘बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है. अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार, उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है. सपा होगी सफा.’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘आप, आपकी पार्टी और आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पायेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद से सपाई गुंडे अराजकता पर उतारू हैं, प्रदेश का माहौल ख़राब कर रहे हैं, सपा को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.’

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस केस में झूठ की बू आ रही है. वे इस केस को मानने के लिए तैयार नहीं है. उनका कहना है, ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है.’

हंगामा है क्यों बरपा? 

मोईन खान और फैजाबाद के सांसद अवधेश कुमार के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मुख्य आरोपी की अवधेश कुमार के साथ कई तस्वीरें हैं. मोईन खान के साथ अवधेश कुमार की तस्वीरों के वायरल होने के बाद बीजेपी का कहना है कि सपा बलात्कारियों को संरक्षण देती है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वे राजनीतिक आदमी हैं, चुनाव के दौरान लोग सेल्फी लेते हैं, कई लोग कहते हैं हमारे सिर पर हाथ दे दीजिए, कंधे पर हाथ दे दीजिए. हम किसी को तस्वीर खींचने के लिए मना नहीं कर सकते. यह तस्वीर ही सपा के गले की फांस बन गई है. 

बीजेपी का कहना है कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर देखने को मिल रहा है. अयोध्या में नाबालिग से बलात्कार करने का आरोपी ही अखिलेश यादव के सबसे करीबी सांसद का शागिर्द है, लेकिन जब इस मुद्दे पर उनसे सवाल पूछा गया तो वो पत्रकारों को अपना राजनीतिक रसूख बताने लगे.’ अयोध्या केस में छानबीन जारी है लेकिन सियासी जंग, बेहद अलग स्तर पर पहुंच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here