Bihar Crime News: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी स्थित कब्रिस्तान के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गोलापर गजाधर चक निवासी चंद्र शेखर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रामजी कुमार के रूप में की गई है.

Bihar Crime News: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल मुसहरी स्थित कब्रिस्तान के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की मिलने की सूचना जैसे हीं फैली लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

चक निवासी चंद्र शेखर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रामजी कुमार के रूप में की गई है. मृतक रामजी अपने पिता के साथ सगुना मोड़ स्थित वैशाली गैस एजेंसी में गैस वेंडर का काम करता था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 4 बजे उसके दो दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात तक घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन भी की गई. लेकिन, उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक के सिर के पीछे ज़ख्म का निशान है. वह नशे का भी आदि था.

परिजनों ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि गाभतल मुसहरी स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जब हमलोग गए तो देखे कि रामजी का शव पड़ा हुआ था.

पुलिस ने क्या कहा?

इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज का कहना है कि एक युवक का शव मिला है. मृतक के पास से नशीली दवा की एक खाली सीसी भी मिली है. मौत के पीछे फिलहाल नशे के एक्स्ट्रा डोज लेने की वजह सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्टीकरण हो पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here