- प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के क्रम में, वरुणा ज़ोन के पुलिस उपायुक्त के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण तथा एसीपी कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 325/25 धारा 318(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित चार अन्तर्जनपदीय वांछित शातिर ठगों को गांजा गली, पहड़िया से देर रात करीब 12:50 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ठगी की कुल 1,50,300/- रुपये नकद तथा एक पीली धातु की चेन बरामद की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 09.12.2025 को वादी द्वारा थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सिक्के और गहने दिखाकर सोना बेचने का लालच दिया और 1,52,000 रुपये ठग लिए।
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा द्वारा की जा रही है।
पूछताछ में खुलासे
कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गहने व चेन दिखाकर ठगी करते हैं।
अभियुक्त शंकर ने बताया कि दिनांक 07.12.2025 को चारों आरोपी पाण्डेयपुर स्थित एक चाय दुकान पर पहुंचे थे, जहां चाय पी रहे एक व्यक्ति को निशाना बनाया गया।
शंकर ने पीड़ित को नकली गहनों का लालच देकर पैसे ले लिए, जबकि अन्य तीन साथी आसपास खड़े रहकर निगरानी करते रहे। इसके बाद चारों मौके से फरार हो गए।
प्राप्त राशि में से 1,700 रुपये खाने-पीने और नशे में खर्च किए गए, शेष 1,50,300 रुपये चारों आरोपियों ने आपस में बांट लिए थे।
चारों आरोपी वाराणसी से कहीं और भागने की फिराक में थे, तभी पुलिस द्वारा दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- शंकर, पुत्र स्व. रामलाल, निवासी श्रीरामपुर, थाना श्रीरामपुर, चित्रकूट, उम्र 32 वर्ष
- सुनील कुमार रायभट्ट, पुत्र प्रेमशंकर, निवासी बादरीपुट थाना बसरेहर, इटावा; हालपता—डुमरी पड़ाव, थाना रामनगर, वाराणसी; उम्र 35 वर्ष
- शिवा राजभर, पुत्र स्व. भीमा, निवासी बदालीखेड़ा, थाना सरोजनी नगर, लखनऊ; हालपता—डुमरी पड़ाव, थाना रामनगर, वाराणसी; उम्र 35 वर्ष
- गणेश कुमार, पुत्र तेजपाल, निवासी बादरीपुट थाना बसरेहर, इटावा; हालपता—डुमरी पड़ाव, थाना रामनगर, वाराणसी; उम्र 21 वर्ष
बरामदगी
- ₹1,50,300/- नकद
- 1 अदद पीली धातु की चेन
गिरफ्तारी का स्थान व समय
- स्थान: गांजा गली, पहड़िया
- दिनांक/समय: 11.12.2025, रात्रि 12:50 बजे
अपराधिक इतिहास (संक्षेप में)
अभियुक्त शंकर
- मु0अ0सं0 325/2025, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर
अभियुक्त सुनील कुमार रायभट्ट
- विभिन्न जनपदों में धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, NDPS सहित कई गंभीर अभियोग पंजीकृत
अभियुक्त शिवा राजभर
- मु0अ0सं0 325/2025, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर
अभियुक्त गणेश कुमार
- मैनपुरी जनपद में धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह
- उ0नि0 धर्मेन्द्र वर्मा
- उ0नि0 प्रवीण कुमार सचान
- उ0नि0 महेश मिश्रा
- उ0नि0 करुणाशील
- हे0का0 चन्द्रसेन सिंह
- का0 मनीष तिवारी
- का0 रवीन्द्र कुमार
- का0 अजीत कुमार यादव
- का0 दिवाकर सिंह
- का0 शशि कुमार
