वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में जैतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाटलोहिया सरैया क्षेत्र से लगभग 115 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परवेज अहमद (23 वर्ष) एवं मुमताज अहमद (28 वर्ष), निवासी अमरपुर बाटलोहिया, थाना जैतपुरा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चाइनीज मांझा चौक स्थित पी.के. इंटरप्राइजेज से खरीदा था और उसे भंडारित कर पतंगबाजों को बेचने की तैयारी में थे।
पुलिस ने मौके से सफेद बोरियों में रखा चाइनीज मांझा जब्त कर लिया है तथा आरोपियों के विरुद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहरभर में चाइनीज मांझे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिनों चाइनीज मांझे से कई गंभीर हादसे सामने आए हैं, जिनमें एक युवक की मौत भी शामिल है।
जैतपुरा थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और चाइनीज मांझा बेचने, भंडारण करने व उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री या भंडारण की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि मानव जीवन और पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
