अरैला गांव की जर्जर सड़क से ग्रामीणों में रोष, मरम्मत की मांग तेज

Date:

मऊ/वशिष्ठ वाणी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरैला की मुख्य सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। यह सड़क अरैला ग्राम सभा के राजस्व ग्राम चक्राभिखा, शंभूपुर, भौराजपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए सेमरी पलिया मार्ग से मऊ जनपद मुख्यालय तक जाती है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन साइकिल, मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन, पैदल राहगीर और स्कूली बसें गुजरती हैं, लेकिन बदहाल सड़क के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

ग्रामीण अंचल यादव ने बताया कि सड़क मरम्मत को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी और जिला पंचायत को प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं राम आलम यादव ने कहा कि वर्षों से सड़क की यही दुर्दशा बनी हुई है, ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा।

महिला ग्रामीण शांति देवी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार वाहन बीच रास्ते में खराब हो जाते हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है।

छात्र रोहित यादव ने कहा कि स्कूली बच्चों को रोज इसी सड़क से होकर आना-जाना पड़ता है। गड्ढों के कारण बच्चे अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

ग्राम प्रधान पति नवमी प्रसाद ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को कई बार सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। प्रधान प्रतिनिधि अभयदीप ने भी सड़क की स्थिति को गंभीर बताते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की।

वहीं पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...