Mumbai News: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि इस साल उत्तर मुंबई के 1 लाख युवाओं को नौकरियों में स्थान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत, कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा.
मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) के भूराभाई ग्राउंड में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले (Pandit Deendayal Upadhyay Rojgar Mela) को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, “आज युवाओं में जो आत्मविश्वास और उत्साह मैंने देखा, उससे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. यही ऊर्जा नए भारत की असली ताकत है.” उन्होंने घोषणा की कि अब हर महीने कांदिवली स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही ठाकुर कॉम्प्लेक्स में तीसरा स्किल डेवेलपमेंट सेंटर शुरू किया जाएगा.
बता दें कि इस जॉब फेयर में तीन हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जहां 60 कंपनियों और 6 महामंडलों ने भाग लिया और मौके पर ही एक हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई. यह रोजगार मेला लगातार तीसरे साल उत्तर मुंबई में आयोजित किया गया है और हर साल इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है.