Yohan Poonawalla: मुंबई में अक्सर बड़ी प्रॉपर्टी डील्स होती रहती हैं. हाल ही में देश के दिग्गज कारोबारी ने मुंबई में 500 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है.
पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज योहान पूनावाला और उनकी पत्नी मिशेल पूनावाला ने दक्षिण मुंबई के Cuffe Parade में एक शानदार हवेली खरीदी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवेली को कपल ने 500 करोड़ रुपये में खरीदा है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह हवेली 30,000 वर्ग फीट के एरिया में स्थित है.
खास बात ये है कि दक्षिण मुंबई का Cuffe Parade इलाका कई दिग्गज बिजनेसमैन का घर है. यहां मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का भी घर है, जहां वह पहले अपने परिवार के साथ रहा करते थे.
हालांकि, कपल ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन, मुंबई में प्रॉपर्टी के बढ़ते दाम को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह डील 500 करोड़ रुपये में हुई है.
योहान पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के कजिन हैं. योहान पूनावाला और उनकी पत्नी मिशेल पूनावाला फिलहाल पुणे के पूनावाला हाउस में रहते हैं.