Waqf Bill: कांग्रेस समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं तो वहीं एनडीए में शामिल दल इस बिल के समर्थन में अपनी राय रख रहे हैं और इसे मुसलमानों के हित में बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी इसको लेकर बयान दिया है. उन्होंने इस बिल को मुसलमानों के हित में बताया है.
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, “वक्फ संशोधन कानून वक्फ को लेकर पूरे डिटेल में बना है. इस कानून के तहत किसी की कोई जमीन नहीं जाएगी. संसद में वक्फ संशोधक विधेयक लोकतंत्र के पूरी प्रक्रिया के तहत पारित हुआ है.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर किसी उत्तेजना में फैसला न लें. लोगों को इस कानून को लेकर भड़काया जा रहा है.” उन्होंने कहा, “इतनी एक्ससाइज के बाद ये कानून बना है, इसे थोड़ा वक्त दीजिए. इस कानून का जमीन पर पॉजिटिव असर दिख रहा है. लोग NDA में शामिल हो रहे हैं.”