‘ आप हारीं नहीं, हराया गया, देश की हर बेटी हारी है..’ विनेश फोगाट के संन्यास पर CM नायब सिंह सैनी ने कहीं ये बात 

0
38

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद कुश्ती को अलविदा कह दिया है. आज सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर फोगाट ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. विनेश ने एक भावुक पोस्ट कर कहा कि उनमें अब कुश्ती खेलने की ताकत नहीं बची है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.’ 

हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद कुश्ती को अलविदा कर दिया है. 50 किलोग्राम कैटेगरी में मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण से ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट ने आज सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब उनके इस फैसले पर सभी लोगों के प्रतिक्रिया आने शुरू हो गए हैं

ओलंपिक संघ ने कारण ये बताया कि उनका वजन, 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा था. विनेश फोगाट ने जीता हुआ मेडल गंवा दिया. ओलंपिक के इन नियमों में अब बदलाव की मांग उठ रही है. दुनियाभर के कई गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर और ओलंपियन सवाल खड़े कर रहे हैं कि विनेश फोगाट को मेडल मिलना चाहिए. वे सिल्वर मेडल की हकदार हैं. 

विनेश तुम हारी नहीं हो, हर वो बेटी हारी है..’

रियो ओलंपिक 2016 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट के समर्थन में कहा, ‘विनेश तुम हारी नहीं हो, हर वो बेटी हारी है जिसके लिए तुम लड़ी और जीती, ये पूरे देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम’.

मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा विनेश का स्वागत 

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी  विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश !”

बबीता फोगाट ने भी दी प्रतिक्रिया

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने भी प्रतिक्रिया दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here