अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल में BJP का विरोध प्रदर्शन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Estimated read time 1 min read

Morning news in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद आज पहली बार मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग तो होती रही है, लेकिन मंत्रिपरिषद की बैठक पहली बार होने जा रही है।

उधर, पश्चिम बंगाल में डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान कोलकाता में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। सुकांता मजूमदार ने ये भी कहा कि वो प्रदर्शनकारियों की मदद करेंगे। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे अलीगढ़ दौरे पर 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को अलीगढ़ के खैर में आ रहे हैं। वह रोजगार मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

PMLA के रिव्यू की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

PMLA के रिव्यू की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने शीर्ष अदालत के जुलाई 2022 के फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत व्यक्तियों को गिरफ्तार करने, तलब करने और निजी संपत्ति पर छापेमारी करने की असीमित शक्तियां दी थीं।

जूनियर डॉक्टर के पिता ने किया नबन्ना विरोध प्रदर्शन का समर्थन, कहा- आंदोलन आगे बढ़े

कोलकाता डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले पर जूनियर डॉक्टर के पिता ने कहा, “हम उन छात्रों के समर्थन में हैं जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं (नबाना अभिजन रैली का जिक्र करते हुए). हमें गर्व महसूस होता है. मैं चाहता हूं कि यह आंदोलन आगे बढ़े और हमें जल्द ही न्याय मिले।” 

आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान पर फैसला आज

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज फैसले के लिए तारीख तय है। 

सीबीआई को एएसआई अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिली

सीबीआई को महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में एएसआई अनूप दत्ता पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही पूरा हो चुका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours