वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लक्सा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्कूल व मोहल्लों में आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकत व छींटाकशी करने वाले एक शोहदे को लक्सा पुलिस की एंटी-रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध एवं प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा के नेतृत्व में एंटी-रोमियो टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।
घटना का विवरण
दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नीमा माई मंदिर के पास एक युवक राह चलते महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे व छींटाकशी कर रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर द्वारा संदिग्ध युवक की पहचान कराए जाने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे मौके से पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अब्दुल अहद पुत्र मोहम्मद फारुक, निवासी पितरकुंडा लल्लापुरा, थाना सिगरा, वाराणसी बताया। उसका मूल पता बाल किशन, थाना शेरकोट, तहसील व जनपद बिजनौर है। अभियुक्त की उम्र लगभग 21 वर्ष बताई गई है।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0089/2025 धारा 296 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
गिरफ्तारी दिनांक 12 दिसंबर 2025 को नीमा माई मंदिर के पास, थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र से की गई।
सराहनीय पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में—
- उपनिरीक्षक राजू कुमार, थानाध्यक्ष थाना लक्सा
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुशवाहा, चौकी प्रभारी औरंगाबाद
- प्रधान उपनिरीक्षक शिवकुमार, थाना लक्सा
लक्सा पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
