MCGM का पर्ची बनाकर अवैध पार्किंग वसुली की जा रही है: सम्राट बागुल

Estimated read time 1 min read

BMC पी/नॉर्थ के मेंटेनन्स डिपार्टमेंट, प्रशासन के मिलीभगत से लाखो रुपये का राजस्व डूबा: सम्राट बागुल

सम्राट बागुल द्वारा सहायक आयुक्त किरण दिघावकर एवं वरिष्ठ अधिकारी ट्रैफिक डिपार्टमेंट को पत्राचार कर पार्किंग माफिया (के.ए.के कंपनी) पर FIR की मांग।

मुम्बई/वशिष्ठ वाणी। मालाड से एक चौकाने वाली खबर आई है, सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल द्वारा एक अवैध पार्किंग का विषय को उठाते हुए कहा कि मालाड विभाग गैर कार्यों का अड्डा बन चुका है। मलाड (प) अक्सा बीच रोडपर (बी.एम.सी) पी/नॉर्थ की पर्ची बनाकर कई 15 माह से वाहन चालक बाइक से 30 रुपए, कार चालकों से 80 रूपये लिए जा रहे थे। के.ए.के कंपनि का टेंडर साल 2022 से साल 2023 तक और अभी 8 माह समाप्त होने के बाद भी 15 महीनों से अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर लाखो रुपए वसूली की जा रही हैं।
मलाड परिसर के आवाम से जबरदस्ती पार्किंग का पैसे लेकर बेवकूफ बनाया जा रहा था।

सम्राट बागुल ने यह भी सवाल उठाते हुए पूछा कि जो लोग अवैध पार्किंग का राशि वसूल रहे है उन्हें किसी नेता का समर्थन तो नहीं है? सवाल यह भी है कि क्या प्रशासन के सहयोग से मिलबाट कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है?

सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट ने यह भी बताया कि इससे अबतक 25 लाख रुपए BMC के नष्ट हो चुके है। आखिर क्यों नहीं ट्रैफिक विभाग, बी.एम.सी ध्यान दे रहें थे?

शिव सम्राट फाउंडेशन के अध्यक्ष सम्राट बागुल ने मलाड विभाग के RTI के अनुसार इस भ्रष्टाचार को उजागर कर सभी की आंखे खोल दी है।

1 अक्टूबर 2024 को किए आरटीआई आवेदन के बाद यह प्रमाण मिला कि अक्सा बिच रोड़ पर पार्किंग की कोई भी अनुमति नहीं दी गई हैं। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने स्टिंग ऑपरेशन कर पार्किंग माफिया का भ्रष्टाचार उजागर कर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours