NEET PG 2024 Paper Leak Viral Chats: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चैट्स वायरल हो रही हैं जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि 11 अगस्त को होने वाली नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये चैट्स टेलीग्राम चैनल की है. चैट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे हैं.
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2024 के विवाद के बाद अब नीट पीजी परीक्षा को लेकर वायरल हुई चैट्स ने हंगामा मचा दिया है. 11 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा से पहले ही बड़ा गेम हो गया है. वायरल चैट्स ये दावा कर रही हैं कि नीट पीजी एंटरेंस एग्जाम का पेपर लीक हो गया है. आज यानी 7 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट्स ने एक नई जंग छेड़ दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम की ये चैट्स अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. इन चैट्स में दावा किया जा रहा है कि नीट यूजी पेपर के लिए इतने पैसे लगेंगे. हमें जो दो चैट्स मिले हैं उसमें एक में जिस नाम से टेलीग्राम पर नंबर सेव किया गया है उसमें नीट पीजी लीक लिखा है. वहीं, दूसरी चैट्स टेलीग्राम चैनल की है. चैनल का नाम नीट पीजी लीक्ड मैटेरियल है.
टेलीग्राम की चैट्स ने मचाया हड़कंप
टेलीग्राम पर वायरल हुई इन चैट में लिखा है- बोर्ड ने कहा कि परीक्षा से 2 घंटे पहले क्वेश्चन पेपर तैयार किया जाएगा. क्योंकि वे नहीं चाहते कि उम्मीदवारों को यह पेपर लीक हो. अधिकतर प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए 48 घंटों का समय लगता है.”
एक्स पर डॉक्टर ध्रुव चौहान नाम के एक यूजर ने चैट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- “सैकड़ों टेलीग्राम पेज NEET PG पेपर बेचने का दावा कर रहे हैं, इन धोखाधड़ी को साइबर अपराध और खुफिया ब्यूरो के रडार पर होना चाहिए क्योंकि उनके पास वे पेपर हो भी सकते हैं या नहीं भी जिनकी जांच की जानी चाहिए. ये कुछ स्क्रीनशॉट जो मुझे मेरे कुछ फॉलोअर्स से मिले हैं.”
इस संबंध में अभी तक एनबीईएमएस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, यह स्थिति चिंताजनक है. दरअसल, NEET PG और अन्य प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित पेपर लीक विवाद के बीच 23 जून को परीक्षा रद्द होने के बाद यह परीक्षा आयोजित की जानी है. इससे पहले यह प्रवेश परीक्षा 23 जून को होनी थी.
आधिकारिक बयान नहीं आया सामने
ताजा घटनाक्रम ऑल एफएमजी एसोसिएशन (एएफए) द्वारा यह दावा किए जाने के मात्र 48 घंटे बाद आया है कि NEET पीजी की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज या एनबीईएमएस का एक गोपनीय पत्र लीक हो सकता है.
इस खबर ने नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के मन में पेपर लीक होने का भ्रम डाल दिया है. हालांकि, अभ्यार्थियों को यह ध्यान रहे कि इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है जिसमें पेपर लीक की बात कही जा रही हो.