Morning news in Hindi: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सयुक्त किसान मोर्चे के दूसरे खेमे के नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल और किसान नेताओं के बीच यह मुलाकात शाम 4 बजे संसद भवन या फिर 10 जनपथ में हो सकती है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने मोर्चे के दूसरे गुट के नेताओं से मुलाकात की थी।
उधर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे और विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अयोध्या आएंगे। सीएम योगी लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद पहली बार आ रहे हैं। चुनाव के नतीजे चार जून को आए थे। इस तरह दो महीने बाद उनका यहां पर आगमन हो रहा है।
बांग्लादेश के हालातों पर PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालातों को लेकर कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के साथ बैठक की। ये बैठक प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल शामिल हुए।
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 13 लोगों के शव बरामद
रविवार को मंडी और शिमला जिलों से चार शव बरामद होने के साथ हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई की रात को कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपमंडल में बादल फटने की श्रृंखला के बाद 40 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।
बांग्लादेश के हालातों पर भारत की नजर, Sheikh Hasina से मिले NSA अजीत डोभाल
बांग्लादेश में राजनीतिक तख्तापलट के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, डोभाल ने बांग्लादेश के हालातों के बारे में जानकारी ली है।
CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय को धमकी भरा मेल भेजने वाले अभियुक्त का नाम मोहम्मद जाहिद है और उसकी उम्र 51 साल बताई गई है।
बांग्लादेश छोड़ भारत आईं शेख हसीना तो कंगना रनौत बोलीं- मुस्लिम देश ‘मुसलमानों के लिए भी’ सुरक्षित नहीं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि बांग्लादेश की नेता शेख हसीना भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। बांग्लादेश में अशांति के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हसीना के एक सैन्य विमान से दिल्ली के निकट उतरने के उपरांत कंगना ने यह टिप्प्णी की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद रनौत ने ‘हिंदू राष्ट्र’ पर सवाल उठाने वालों की भी आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम देश ‘मुसलमानों के लिए भी’ सुरक्षित नहीं हैं।
+ There are no comments
Add yours