नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से दिया आशीर्वाद
मऊ/वशिष्ठ वाणी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद मऊ में सामाजिक समरसता और जनकल्याण की भावना को सुदृढ़ करते हुए 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम गरिमामय एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन बापू इंटर कॉलेज, कोपागंज परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडों एवं शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में पात्र जोड़ों ने सहभागिता की। प्राप्त विवरण के अनुसार घोसी से 32, रतनपुरा से 26, कोपागंज से 30, परदहा से 9, दोहरीघाट से 41, फतहपुर से 40, गोहना से 38, रानीपुर से 31, बड़राव से 26 तथा शहरी क्षेत्र से 29 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के माध्यम से दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। आयोजन ने समानता, सरलता और सामाजिक एकता की भावना को मजबूती प्रदान की।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक सशक्त सहारा बनकर उभरी है। उन्होंने बताया कि पहले प्रति जोड़ा ₹51,000 की सहायता दी जाती थी, जिसे मुख्यमंत्री के दूरदर्शी निर्णय से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया है। यह निर्णय प्रदेश सरकार की गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शर्मा ने सभी 308 नवविवाहित जोड़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर सुसंस्कृत, सरल और सम्मानजनक विवाह की परंपरा को बढ़ावा देती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी नवदंपत्ति सुखी, स्वस्थ और समृद्ध दांपत्य जीवन व्यतीत करते हुए अपने परिवार, समाज, प्रदेश और देश के विकास में सकारात्मक योगदान देंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रभावशीलता एक बार फिर प्रमाणित हुई, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानजनक जीवन की दिशा में मजबूत आधार मिला।
