उद्धव ठाकरे की सभा स्थल पर मनसे कार्यकर्ताओं के हंगामा करने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में किसकी सुपारी लेकर आये हैं. वहीं आनंद दुबे ने कहा, ‘अब हमें पता चल गया कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी को ‘सुपारी बाज’ क्यों कहा जाता है’?
महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे की सभा स्थल पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. खबर है कि राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर गोबर फेंका तो वहीं पार्टी के महिला कार्यकर्ताओ ने शिवसेना प्रमुख के काफिले पर चुडिया फेंकी है.इस हरकत के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी विरोध का सामना करना पड़ा. शिवसेना UBT के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे का काफिला रोका और उनके गाड़ियों पर सुपारी और टमाटर फेंके. शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में किसकी सुपारी लेकर आये हैं.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुपारीबाज चले जाओ के नारे लगाएं. वहीं अब इस मामले पर सियासी गर्मी तेज हो गई है. शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, ‘अब हमें पता चल गया कि राज ठाकरे और उनकी पार्टी को ‘सुपारी बाज’ क्यों कहा जाता है’?
‘गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए..’
आगे आनंद दुबे ने बताया कि ठाणे में ‘उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला हुआ, उद्धव ठाकरे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और वे बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं, अगर वे राज्य में सुरक्षित नहीं हैं तो वे आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगे. यह हमला राज्य सरकार की विफलता है, यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए’.
उद्धव ठाकरे के काफिला पर फेंका गोबर!
मिली जानकारी के मुताबिक पहले छत्रपति संभाजी नगर में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के काफिले के सामने सुपारी फेंकी गई थी. जिसके बाद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे की कार पर हमला बोल दिया. जब उद्धव ठाकरे का काफिला गुजर रहा था तो कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर गोबर फेंक दिया.