‘फोन में बरामद हुए पोर्न वीडियो, कान में ईयरफोन…’ ऐसे धरा गया महिला ट्रेनी डॉक्टर का खूनी 

Date:

महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव उत्तर कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल से मिलने के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां उसने अपना गुनाह भी कबूल लिया. फिलहाल आरोपी को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

कोलकाता के एक हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कोलकाता की एक सरकारी अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की कथित हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोपी संजय रॉय ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस को आरोपी के पास से मोबाइल फोन में कई सारे पॉर्न वीडियो भी मिले हैं.सूत्रों के मुताबिक संजय रॉय एक नागरिक स्वयंसेवक था लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्हें नागरिक स्वयंसेवक कहा जाता है फिर भी कई लोगों ने नागरिक पुलिस के रूप में पहचानते हैं.

आरोपी संजय रॉय मूल रूप से बंगाल में पुलिस की सहायता के लिए बनाया गया था और यह स्ट्रांग पुलिस कल्याण बोर्ड का हिस्सा भी रह चुका है. खबरों के मुताबिक आरोपी एक नागरिक स्वयंसेवक था इसलिए हॉस्पिटल में आसानी से एंट्री मिल गई थी.

आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है की घटना वाले दिन सुबह 4:00 बजे आरोपी अस्पताल आया था. इस दौरान संजय रॉय वहां मौजूद पुलिस से बात कर रहा था.सूत्रों के अनुसार जब आरोपी अस्पताल के अंदर दाखिल हुआ था उस दौरान संजय राय ने कान में इयरफोन लगाया था लेकिन जब अस्पताल से बाहर है तो उसके कान से वह ईयरफोन गायब था पुलिस अब इसी आधार पर जांच कर रही है. पुलिस को वह ईयर फोन घटनास्थल से मिला है जिसकी जांच कर पुलिस के हाथ कई अहम सबूत मिले जिसके आधार पर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है.

14 दिन के पुलिस हिरासत में संजय रॉय

संजय राय को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद कल उसने 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में में भेज दिया गया है. आरोपी पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए और उसे सियालदह अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पश्चिम बंगाल में उबाल

बता दें कि पिछले शुक्रवार को ट्रेनी डॉक्टर का शव उत्तर कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल से बरामद किया गया था. अब इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में उबाल देखने को मिल रहा है. वहीं इस हमले पर सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा कि वे इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उन्हें फांसी की सजा दिलाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राणा के बहाने पाकिस्तान का पूरा आतंकी सच उजागर हो..

ललित गर्ग मुंबई में भीषण, खौफनाक एवं दर्दनाक आतंकी...

कहा-डाला गया वोट: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Politics News: तुलसी गबार्ड की रिपोर्ट में EVM को...

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान..

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी...

मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून: जयंत चौधरी

Waqf Bill: कांग्रेस समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन कानून...