डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान..

0
20

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद बातचीत का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, ये बातचीत ओमान के जरिए की जा रही है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने ओमान की राजधानी मस्कट में एक मध्यस्थ के जरिए अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू की.

न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूक्लियर डील को लेकर शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान के विदेश मंत्री ने ओमान के विदेश मंत्री से मुलाकात की. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिका ने बैठकों को आमने-सामने करने का आह्वान किया था. ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अब्बास अराघची कर रहे हैं तो वहीं अमेरिका की तरफ से ट्रंप के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ को इस बातचीत का जिम्मा सौंपा गया है.

अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबधों और ट्रंप की ‘मैक्सिमम प्रेशर’ की रणनीति के तहत बार-बार दी जा रही सैन्य धमकियों से तंग आकर तेहरान ने बैठकों के लिए सहमति व्यक्त की है. वहीं, अमेरिका ईरान के कट्टर दुश्मन इजरायल के साथ मिलकर किसी भी कीमत पर तेहरान को परमाणु बम विकसित करने से रोकना चाहता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मैं चाहता हूं कि ईरान एक अद्भुत, महान और खुशहाल देश बने, लेकिन उनके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी ने कहा कि तेहरान एक वास्तविक और निष्पक्ष समझौते की तलाश कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here