महाराष्ट्र में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सभी यात्री और कैप्टन सुरक्षित, देखें वीडियो

0
21

Pune Helicopter Crash: शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे के पौड गांव के निकट एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. हेलीकॉप्टर में कुल चार लोग सवार थे जिसमें से हेलीकॉप्टर के कैप्टन को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

Pune Helicopter Crash: शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के पौड गांव के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर में कुल 4 लोग सवार थे जिनमें से हेलीकॉप्टर के कैप्टन को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य लोगों की हालत स्थिर है. पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित हेलीकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी से जुड़ा हुआ था और मुंबई से हैदराबाद जा रहा था.

सामने आया हादसे का वीडियो

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर एक जंगल के इलाके में जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है.  हेलीकॉप्टर आसमान के बजाय जमीन पर आकर क्रैश हुआ और उसमें आग भी नहीं लगी इसी वजह से उसमें बैठे सभी यात्री और कैप्टन सुरक्षित बच गए अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

खराब मौसम बना कारण

इस हादसे के पीछे खराब मौसम की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी हादसे की असल वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और हेलीकॉप्टर के मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here