ऑटो में बैठकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच अभियुक्त गिरफ्तार, 11,745 रुपये नकद व दो मोबाइल बरामद

Date:

वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। ऑनलाइन जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भाग्यलक्ष्मी (भाग्य श्री) ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11,745 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को सीज किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त ऑटो रिक्शा में बैठकर मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. रतन कुमार पुत्र रामजी यादव, निवासी नदेसर
  2. अभिषेक सिंह पुत्र हौसला सिंह, निवासी जमालपुर बड़ा गांव
  3. तिलकधारी प्रजापति पुत्र वंशराज प्रजापति, निवासी शिवपुर
  4. राजकुमार जायसवाल पुत्र मोतीलाल, निवासी सिगरा
  5. जिसरुल हक पुत्र अनवारुल हक, निवासी अर्धली बाजार, वाराणसी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। सभी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 713/25, धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • शिवाकांत मिश्रा – प्रभारी निरीक्षक, थाना कैंट
  • उप निरीक्षक सुमित पाण्डेय – प्रभारी चौकी नदेसर
  • उप निरीक्षक आकाश कुमार सिंह
  • कांस्टेबल आशीष मिश्रा
  • कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार
  • कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह
  • कांस्टेबल कृष्णचंद यादव
  • कांस्टेबल दुर्गेश कुमार

थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन जुए के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन जुए से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...