‘आरोप लगाने वाले किसी को नहीं छोड़ूंगा…’, उद्धव और आदित्य ठाकरे को फंसाने के आरोप पर फडणवीस का जवाब 

Estimated read time 0 min read

देशमुख ने दावा किया, देवेंद्र फडणवीस जो उस समय विपक्ष में थे ने एक व्यक्ति को मुझसे मिलने के लिए भेजा था, जो अपने साथ हलफनामे लेकर आया था. मुझे उद्धव ठाकरे उनके बेटे और तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे, अजित पवार और तत्कालीन परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ लिखित आरोप लगाने के लिए कहा गया था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के एक मध्यस्थ ने उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार में महत्वपूर्ण हस्तियों के खिलाफ हलफनामा देने के लिए कहा था. उद्धव सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे देशमुख ने 24 जुलाई को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि फडणवीस ने उनसे उद्धव और आदित्य ठाकरे को फंसाने के लिए कहा था.

देशमुख ने आरोप लगाया कि मुझसे कहा गया कि अगर मैंने ऐसा किया तो न तो ईडी और न ही सीबीआई मेरे पीछे आएगी. मुझ पर दबाव डाला गया लेकिन मैंने साफ कह दिया कि अगर मुझे आजीवन जेल भी जाना पड़े तो भी मैं झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा. मैं नहीं झुका और इसीलिए ईडी और सीबीआई को मेरे पीछे लगाया गया. उन्होंने आगे दावा किया कि मध्यस्थ ने उनसे एक झूठा हलफनामा देने के लिए कहा, जिसमें आरोप लगाया गया कि आदित्य ठाकरे ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के साथ बलात्कार किया और उसे बालकनी से फेंक दिया.

साजिश के तहत जेल भेजा गया

अप्रैल 2021 में देशमुख ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जब तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उन पर पुलिस से शहर के होटल और बार मालिकों से पैसे वसूलने के लिए कहने का आरोप लगाया था. देशमुख के आरोपों को दोहराते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शरद पवार खेमे के राकांपा नेता को साजिश के तहत जेल भेजा गया.

किसी को नहीं छोड़ूंगा…

इन आरोपों के जवाब में डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि मेरे पास भी कई वीडियो हैं. समय आने पर उन्हें जारी किया जाएगा. फडणवीस ने कहा कि मैं अपने पर व्यक्तिगत आरोप लगाने वाले किसी को नहीं छोड़ूंगा. देशमुख काफी लंबे समय से मेरे ऊपर व्यक्तिगत आरोप लहा रहे हैं ऐसे तो मैं किसी के पीछे नहीं जाता, लेकिन मेरे पीछे कोई आता है तो मैं उसे नहीं छोड़ता. मेरे पास बहुत साके वीडियों हैं वक्त आने पर मैं उसे सबसे के सामने लाऊंगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours