थाना समाधान दिवस में डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

Date:

वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले ‘थाना समाधान दिवस’ के तहत शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गोमती ज़ोन आकाश पटेल ने थाना फूलपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।

समाधान दिवस के दौरान डीसीपी आकाश पटेल ने पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फरियादियों को बार-बार थानों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए मौके पर ही प्रभावी कार्रवाई की जाए।

जमीनी विवादों पर विशेष जोर

डीसीपी ने लंबित भूमि विवादों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करने तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों में समय पर कार्रवाई न होने से सामाजिक तनाव उत्पन्न होता है, जिसे रोकना पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी है।

समय-सीमा के पालन के निर्देश

डीसीपी आकाश पटेल ने सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्चाधिकारी स्तर से संबंधित मामलों में आख्या (रिपोर्ट) समय से प्रेषित करने पर विशेष बल दिया।

थाना परिसर एवं निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

समाधान दिवस के उपरांत डीसीपी गोमती ज़ोन ने थाना फूलपुर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, माल मुकदमे से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्माणाधीन थाना भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों तथा समयबद्धता की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डीसीपी आकाश पटेल का यह दौरा जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...