जमीन विवाद में मारपीट, तीन लोगों का शांति भंग में न्यायालय चालान

Date:

मऊ/वशिष्ठ वाणी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों का शांति भंग की धारा में न्यायालय चालान किया है।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चली सवा निवासी सुभाष पुत्र सती राम चौहान द्वारा जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव और मारपीट की स्थिति को देखते हुए गुरुवार प्रातः उसे शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

इसी क्रम में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए एक अन्य विवाद में सतीश पुत्र भगवती प्रसाद, निवासी ग्राम आतं रारी, तथा दूसरे पक्ष से सुधीर पुत्र कन्हैयालाल, निवासी सरायमीर, जनपद आजमगढ़, के बीच मारपीट की घटना सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग में निरुद्ध कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।

पुलिस का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वाराणसी: सामनेघाट पर नाविकों के बीच हिंसक झड़प, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल

वशिष्ठ वाणी/वाराणसी | लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट पर...

समाजसेवा ही ईश्वरसेवा : शिव सम्राट फाउंडेशन ने मुंबई उपनगर में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। समाजसेवा ही ईश्वरसेवा के संकल्प को आत्मसात...