Ballia News: जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे निजी स्कूलों के प्रति जिला प्रशासन सख्त हुआ है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मनियर विकास खंड के पांच स्कूलों को नोटिस जारी किया है। तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। महानिदेशक शिक्षा ने 10 अक्तूबर तक बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शनिवार को प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी टीम ने मनियर विकास खंड के बड़ागांव स्थित आरडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल, पीडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल, एके गार्डेन पब्लिक स्कूल, विद्यावती विद्यापीठ, बडागांव माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया। जांच दल में विक्रमादित्य त्रिपाठी और संजय यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here