Ballia News: सदर कोतवाली के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित एक पाइप स्टोर की दुकान के कैश काउंटर से उचक्कों ने एक लाख सत्तर हजार रुपये उड़ा दिए। घटना की जानकारी होते ही दुकानदार के होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित पलक पाइप स्टोर की दुकान का मालिक कुछ देर के लिए बगल में स्थित दुकान पर गया था। जब वापस आया तो कैश काउंटर से एक लाख सत्तर हजार रुपये गायब थे। जानकारी होते ही आसपास के दुकानदार मौके पर जुट गए। बगल में स्थिर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर लाल टीशर्ट और हाफ पैंट पहने हुआ युवक दुकान का चक्कर लगाते हुए दिखा। फिर दुकान में दाखिल होता दिखा।। दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया की दुकान के काउंटर से चोरी की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here