महिला संगठन की नेक पहल, अब स्कूलों में भी लगेगी सेनिट्री नैपकिन मशीन

Estimated read time 1 min read

Azamgarh News: आज़मगढ़ महिला संगठन का सराहनीय पहल,छात्राओं के लिए स्कूलों में लगवाया जा रहा सेनेट्री मशीन।

आजमगढ़ स्कूल जाने वाली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेट्री नैपकिन के लिए बालिकाओं को परेशान होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब आज़मगढ़ की चर्चित संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट इसका समाधान करेगा। जी हां अब स्कूलों में निःशुल्क मशीन उपलब्ध कराया गया।जिसका इस्तेमाल करके बेटियां कर सकेंगी। खास बात यह है कि इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

बतादें कि आज़मगढ़ की चर्चित संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह द्वारा निरंतर ज़िले में सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेती है और समाज के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक पहले करती रहती है इसी कड़ी में आज संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने ज़िले की प्रतिष्ठित गाइनो डॉ विपिन यादव के नेतृत्व में शहर से सटे प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाया गया। इसके साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कूल 50 मशीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें क़रीब 5000 छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि यह मशीन बिना क्वाइन के छत्राओं को पैड उपलब्ध करायेगा। वहीं बतौर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित गाइनों डॉ विपिन यादव ने कहा कि इस मुहिम से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को निःशुल्क सुविधा देना है। जिससे की उनको विषम परिस्थितियों में भी इसका लाभ मिल सके। वही हुनर संस्थान के सचिव सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि जहाँ स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनपद की सभी मातृ शक्ति स्वस्थ्य रहे जिसको ध्यान में तरखते हुए यह मुहीम चलाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours