संविधान पर खतरा मंडरा रहा है: अखिलेश यादव

Date:

UP News: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इटावा के महेवा ब्लॉक में ‘स्वाभिमान स्वमान समारोह’ और पीडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ramji Ambedkar) की प्रतिमा का अनावरण करते हुए संविधान बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन हम किसी भी कीमत पर बाबा साहेब का संविधान बदलने नहीं देंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज जब संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, तब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को संविधान की परवाह नहीं है. संविधान अगर कमजोर होगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और तानाशाही आ जाएगी.

उन्होंने इटावा और औरैया की क्रांतिकारी विरासत को भी याद किया. अखिलेश ने बताया कि 1857 की क्रांति में एओ ह्यूम जैसे अफसर यहां से भाग गए थे, जिनसे बाद में कांग्रेस की नींव पड़ी. वहीं, क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित, राम प्रसाद बिस्मिल और फूलन देवी जैसे योद्धाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा संघर्षशील लोगों को आगे बढ़ाया है.

उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम के इटावा से लोकसभा में पहुंचने की बात भी उठाई और कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें समर्थन दिया था. अखिलेश ने यह भी कहा कि चंबल का इलाका, जो पहले डकैतों के लिए जाना जाता था, आज वहां शेर पाले जा रहे हैं और देश की पहली लॉयन सफारी वहीं बनी है.

प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से किसान, नौजवान और गरीब सब परेशान हैं. किसानों की फसलें नहीं खरीदी जा रहीं, महंगाई बढ़ती जा रही है और रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं. उन्होंने अग्निवीर योजना को भी देश विरोधी बताया और कहा कि समाजवादी सरकार आने पर इसे खत्म किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राणा के बहाने पाकिस्तान का पूरा आतंकी सच उजागर हो..

ललित गर्ग मुंबई में भीषण, खौफनाक एवं दर्दनाक आतंकी...

कहा-डाला गया वोट: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Politics News: तुलसी गबार्ड की रिपोर्ट में EVM को...

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान..

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी...

मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून: जयंत चौधरी

Waqf Bill: कांग्रेस समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन कानून...