वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहचौक इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन करते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान शनि कुमार चौबे (20) के रूप में हुई है, जो बिहार के मोतिहारी जनपद अंतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, शनि लगभग एक माह पूर्व रोजगार की तलाश में वाराणसी आया था। वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में अपने चचेरे भाई राहुल कुमार चौबे के साथ किराए के कमरे में रह रहा था और निजी क्षेत्र में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात शनि कुमार चौबे ने कमरे के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब उसका चचेरा भाई राहुल कुमार चौबे काम से वापस लौटा तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया। राहुल ने तत्काल शनि को फंदे से उतारकर सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर भेलूपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट की मदद से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों से पूछताछ के बाद ही मामले की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
