वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। पौष मास की कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अस्सी स्थित काशीधर्मपीठ रामेश्वर मठ में कंबल, शॉल एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व समाज के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को शीत से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम काशीधर्मपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज के पावन आशीर्वाद से तथा रामेश्वर मठ के कार्यकारी प्रबंधक प्रभारी पूज्य आनंद देव महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आनंद देव महाराज जी ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सेवा कार्य में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर आनंद देव महाराज ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भीषण शीत में जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर मानव सेवा के माध्यम से नारायण की आराधना की गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज और राष्ट्रहित में इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी निरंतर मठ द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में मनोज मिश्रा, दिलमोहन तिवारी, पंकज शास्त्री, पवन पांडे, रानू दीक्षित, हिमांशु सहित अनेक श्रद्धालु एवं मठ से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष दिखाई दिया।
