अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने किया परेड का निरीक्षण, जवानों को निष्ठा-समर्पण के साथ ड्यूटी निभाने का आह्वान
मऊ/वशिष्ठ वाणी। रिजर्व पुलिस लाइन मऊ में बुधवार को 77वां प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) स्थापना दिवस गरिमा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने की। इस अवसर पर आयोजित भव्य रैतिक परेड का मान-प्रणाम अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार किया, जिसके बाद उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं परियोजना निदेशक के साथ परेड का निरीक्षण किया।

एएसपी ने याद दिलाई पीआरडी की गौरवशाली विरासत
जवानों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि “आज हम सिर्फ एक तिथि का उत्सव नहीं मना रहे, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों, अनुशासन और निष्ठा को नमन करने आए हैं, जिनकी बदौलत प्रांतीय रक्षक दल ने प्रदेश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।”
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 1948 को, स्वतंत्रता के ठीक बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक सद्भाव, अनुशासन और आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना की गई थी।
आज पीआरडी के जवान पूरे जिले में—थानों, यातायात, सरकारी/गैर-सरकारी कार्यालयों, संस्थानों सहित अनेक प्रमुख स्थानों पर—अपनी सेवाएं देकर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।
एएसपी ने जवानों से अपेक्षा की कि वे “ड्यूटी के हर स्थल पर पूर्ण निष्ठा, लगन और एक सच्चे रक्षक की तरह जोश और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करें।”

पीआरडी की संरचना और कार्यप्रणाली का विवरण
कार्यक्रम प्रभारी एवं नोडल अधिकारी बीनू कुमार सिंह ने बताया कि जनपद मऊ में कुल 316 पीआरडी जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग दो प्रमुख सेक्शनों के अंतर्गत कार्य करता है—
1. प्रादेशिक विकास दल (स्थापना वर्ष 1948)
- स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें 22 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें सुरक्षा एवं अन्य दायित्व दिए जाते हैं।
- जवानों को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाता है।
2. युवा कल्याण विभाग
ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से:
- 1956 में युवक मंगल दल
- 1982 में महिला मंगल दल
की शुरुआत की गई।
ये दल ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिला सम्मान
परेड के दौरान कई जवानों और कंपनियों को उनके उत्कृष्ट अनुशासन व प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित परेड कमांडर:
- अवनीश पांडे – कंपनी परदहा प्रथम
- आनंद प्रताप आजाद – कंपनी मुहम्मदाबाद गोहना द्वितीय
- घनश्याम देवगन – कंपनी परदहा तृतीय
सर्वांग सर्वोत्तम कंपनी पुरस्कार:
- कंपनी फतेहपुर मंडाव – सुनील कुमार
रस्साकशी प्रतियोगिता:
- टोली नंबर 2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
- परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी
- क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडे
- कमांडेंट पीआरडी, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ
- क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी
- कनिष्ठ सहायक चौधरी सर्वेश सिंह, शिव मोहन सिंह
सहित कई अन्य अधिकारी एवं जवान।
