US President Joe Biden: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लड़ने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा निर्धारित कैंसर मूनशॉट प्रोग्राम दो लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. कैंसर मूनशॉट एक प्रोग्राम है जिसका लक्ष्य कैंसर के खिलाफ वैक्सीन-आधारित इम्युनोथैरेपी का पता लगाना है. आइए विस्तार से जानते हैं.
Cancer Moonshot: कैंसर गंभीर बीमारी में से एक है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. डॉक्टर और कई एक्सपर्ट कैंसर बीमारी को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. कई बड़े कारण के वजह से लोग कैंसर के शिकार हो रहे हैं. इसमें खराब लाइफस्टाइल और खानपान के साथ ज्यादा मात्रा में धूम्रपान और शराब का सेवन शामिल है.
वहीं, कैंसर से लड़ने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. दरअसल, राष्ट्रपति जो बिडेन ने ओवल कार्यालय से अपना संबोधन देते हुए सुझाव दिया कि वह कार्यालय छोड़ने से पहले कैंसर का इलाज करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, “अपने कैंसर मूनशॉट के लिए लड़ना जारी रखूंगा ताकि हम इसे समाप्त कर सकें.”
क्या है कैंसर मूनशॉट?
कैंसर मूनशॉट को कैंसर ब्रेकथ्रू के रूप में भी जाना जाता है. कैंसर मूनशॉट एक प्रोग्राम है जिसका लक्ष्य कैंसर के खिलाफ वैक्सीन-आधारित इम्युनोथैरेपी का पता लगाना है. इसके साथ कैंसर रिसर्च में तेजी लाने और कैंसर डाटा के शेयरिंग में सुधार लाने के लिए कैंसर मूनशॉट लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी. अगर देखा जाए तो केवल भारत में ही नहीं बल्कि किसी तरह से कैंसर का अमेरिका के लोगों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. हेल्थ केयर, रिसर्च, मरीज, देखभाल करने वालों लोग और पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर एक साथ लाकर कैंसर मूनशॉट प्रोग्राम कैंसर से लड़ने में बड़ा कदम उठा रहा है.
कैंसर मूनशॉट का मकसद
राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा निर्धारित कैंसर मूनशॉट प्रोग्राम दो लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इसमें 2047 तक 4 मिलियन से ज्यादा कैंसर से होने वाली मौतों को रोकना और कैंसर से प्रभावित लोगों के एक्सपीरियंस में सुधार करना शामिल है.
कैंसर मूनशॉट का प्रोग्रेस
कैंसर मूनशॉट प्रोग्राम की मदद से कई बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रोग्रेस की बात करें तो कैंसर मूनशॉट ने पांच जरूरी लक्ष्य को पूरा करने के लिए 95 से अधिक नए प्रोग्राम और पॉलिसी की घोषणा की है. इसके साथ 170 पर्सनल कंपनी और NGO ने भी नए कार्यों और सहयोग के साथ कदम बढ़ाया है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.