महंगाई के मोर्चे पर आम जनका को बड़ी राहत! सस्ती हो गई खाने-पीने की चीजें

Date:

Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आम जनका को बड़ी राहत मिली है. जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. जुलाई महीने में खुदरा महंगाई सालाना आधार पर घटकर 3.54% पर आ गई है. महंगाई का यह प्रतिशत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मीडियम टर्म के टारगेट 4 फीसदी से भी कम है.

देश की आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. जुलाई महीने में भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 3.54% पर आ गई है जो कि पांच साल का सबसे निम्नतम स्तर है. महंगाई का यह प्रतिशत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मीडियम टर्म के टारगेट 4 फीसदी से भी कम है.

जून में खाने-पीने की चीजों में आया था तगड़ा उछाल

इससे पहले जून में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते महंगाई में उछाल देखने को मिला था और महंगाई 5.08 फीसदी पर पहुंच गई थी. वहीं एक साल पहले यानी जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई की दर 7.44 फीसदी थी जो कि उस समय 15 महीने का सबसे उच्चतम स्तर था. 5 सालों में यह पहली बार है जब खुदरा महंगाई आरबीआई के महंगाई के लक्ष्य 4% से भी नीचे आ गई है.

ग्रामीण और शहरी महंगाई में भी राहत

जुलाई 2023 के 7.20% के मुकाबले जुलाई 2024 में शहरी महंगाई घटकर 2.98%  रही. वहीं जुलाई 2023 के 7.63% के मुकाबले जुलाई 2024 में ग्रामीण स्तर पर महंगाई 4.10% रही.  

खाद्य वस्तुओं के दाम घटे

महंगाई में लगभग 50 फीसदी योगदान देने वाली खाने-पीने की चीजों की कीमतें जुलाई में घटकर 5.42 फीसदी पर आ गईं जबकि जून में ये 9.36 फीसदी और जुलाई 2023 में 11.51 फीसदी थीं.

जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर 6.83 फीसदी रही जबकि जून में यह 29.32 फीसदी थी. हालांकि अनाज और दालों के मामले में महंगाई में बढ़ोत्तरी हुई है. अनाज की कीमतों में 8.14 फीसदी और दालों में 14.77 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं जुलाई में ईंधन और बिजली की कीमतों में 5.48  फीसदी की गिरावट आई है जबकि जून में इनमें 3.66 फीसदी की गिरावट आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राणा के बहाने पाकिस्तान का पूरा आतंकी सच उजागर हो..

ललित गर्ग मुंबई में भीषण, खौफनाक एवं दर्दनाक आतंकी...

कहा-डाला गया वोट: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

Politics News: तुलसी गबार्ड की रिपोर्ट में EVM को...

डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान..

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी...

मुसलमानों के हित में है वक्फ कानून: जयंत चौधरी

Waqf Bill: कांग्रेस समेत विपक्षी दल वक्फ संशोधन कानून...