‘ऐसी गलतियां कैसे हो सकती, कोच और फिजियोथेरेपिस्ट छुट्टी मनाने गए हैं क्या’, विनेश फोगाट के घर पहुंचे भगवंत मान ने किया सवाल

Estimated read time 1 min read

Punjab CM Bhagwant Man Singh: पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम महिला कैटेगरी में तहलका मचाकर फाइनल में प्रवेश करने वाली भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले 100 ग्राम बढ़े हुए वजन के चलते अयोग्य करार दे दिया गया. इस खबर ने हिंदुस्तान के सपने पर पानी फेर दिया. इस खबरे को सुनने के बाद विनेश फोगाट बेहोश हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है.

Punjab CM Bhagwant Man Singh : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई है. 100 ग्राम वजन बढ़ने से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इस खबर ने 145 करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेल रही विनेश का सुबह वजन नापा गया था. नियमों के अनुसार खिलाड़ी का वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस खबर पर भारत में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. पीएम मोदी ने विनेश का मनोबल बढ़ाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बातकर कहा कि सभी विकल्पों की तलाश करके सख्त विरोध दर्ज करें. वहीं, अब इस मामले में पंजाब के सीएम जो विनेश फोगाट के घर पहुंचे थे. उन्होंने कोचिंग स्टॉफ पर निशाना साधते हुए कहा कि कोच और फिजियोथेरेपिस्ट क्या छुट्टी मनाने गए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विनेश के ताऊ महावीर फोगाट से मुलाकात कर कहा कि उन्हें लगता है कि विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने साजिश की आशंका है. वहीं, उनके ताऊ ने कहा कि विनेश के बाहर होने से उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे देश को बहुत दुख है. 

“इतने ऊंचे स्तर पर ऐसी गलतियां कैसे हो सकती, कोच और फिजियोथेरेपिस्ट छुट्टी मनाने गए हैं क्या”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने विनेश के घरवालों से मुलाकात कर रेसलर के खेल पर गर्व व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए. उन्होंने कहा कि इतने ऊंचे स्तर पर ऐसी गलतियां कैसे हो सकती हैं. भगवंत मान ने कहा कि कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों रुपयेका वेतन मिलता तो वहां पर वे क्या करने गए हैं? छुट्टियां मनाने गए हैं क्या?

मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर जांच की मांग की है.  उन्होंने कहा इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए. क्योंकि इतने बड़े स्तर पर ऐसी चूक होना नामुमकिन है. ऐसे में इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए. 

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. हरियाणा के आप नेता अनुराठा ढांडा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा- ये अपमान सिर्फ विनेश फोगाट का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है ये. 100 करोड़ के देश को 100 ग्राम की साजिश का शिकार करके झुकाया गया है. इन खिलाड़ियो के साथ मोदी जी जंतर मंतर पर नहीं खड़े हुए थे न ही वह ओलंपिक में वह विनेश के साथ खड़े हैं. इस अन्याय के खिलाफ उनकी सरकार ओलंपिक में बहिष्कार क्यों नहीं कर रही है. 

वास्तव में भारत के लिए यह बहुत ही दुख भार समय है. बीते कल फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में 100 ग्राम की वजह से फाइनल न खेल पाने की वजह से एक एथलीट को जो दर्द होता है उसे कोई और नहीं समझ सकता है. हिंदुस्तान को विनेश पर गर्व है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours