केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED की याचिका पर  होगी सुनवाई…आज से शुरू होगी केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Estimated read time 1 min read

Morning news in Hindi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दिया। आपको बता दें कथित आबकारी घोटाला में से जुड़े मामले में CBI ने 26 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को घोषणा की कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार से फिर शुरू होगी और श्रद्धालुओं को किराए में 25 फीसदी की छूट भी दी जाएगी। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों तथा पुन:निर्माण कार्यों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्ग को ठीक करने के प्रयास जारी हैं और यात्रा को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

दिल्ली: Rau कोचिंग वाली बिल्डिंग के मालिकों की जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई

ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राउ IAS स्टडी सर्कल में हुई तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार चार सह-मालिकों ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज अंजू बजाज चांदना चारों की जमानत याचिका पर बुधवार यानि 7 अगस्त को सुनवाई करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने दो अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। 

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी ने दिल्ली में उद्धव से मुलाकात की, सीट बंटवारे पर आज चर्चा संभव 

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव तीन दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर सात अगस्त को मुंबई में चर्चा करेगा। 

एफसीआई की ओएमएस के तहत सिक्किम को चावल बिक्री आज 

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह बुधवार को खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत सिक्किम में 1,448 टन चावल बेचेगा। क्षेत्रीय एफसीआई अधिकारियों ने कहा कि यह कोविड के बाद सिक्किम के लिए पहली बड़ी खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएस) में से एक है। 

तेलंगाना में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान 

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यापेट, महबुबाबाद, रंगारेड्डी, नागरकुर्नूल जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। 

ढाका और कोलकाता के बीच मैत्री एक्सप्रेस सेवा आज भी रहेगी स्थगित

पूर्व रेलवे ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी अशांति के कारण कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार को भी रद्द रहेंगी। बांग्लादेश में सोमवार को उस समय अराजकता फैल गई, जब शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा दे दिया और सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गईं।  

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours