भगवान गणेश की मूर्ति के साथ किम कार्दशियन ने दिए अजीब पोज, भड़के लोगों ने लगाई क्लास तो डिलीट कर दी फोटो

Estimated read time 1 min read

हॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने मुंबई आई थीं. इस दौरान उन्होंने इंडियन कपड़े पहने, इंडियन खाना खाया, शादी के बीच वो कई इंडियन सेलिब्रिटीज से भी मिलीं. लेकिन जाते-जाते उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

हॉलीवुड की सोशलाइट किम कार्दशियन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आई थीं. किम ने इस शादी समारोह की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ भी खिंचवाई थीं. उनका भगवान की मूर्ति के साथ अजीब पोज देते हुए फोटो खिंचवाना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इसलिए हिंदू संस्कृति का अपमान करने का इल्जाम लगाते हुए वो किम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करने लगे. हालांकि जब किम को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब उन्होंने ये तस्वीरें डिलीट कर दीं.

डिलीट की हुई फोटोज में से एक फोटो में किम गणपति की मूर्ति के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही थीं, तो दूसरी फोटो में तो उन्होंने गणपति की मूर्ति के सिर के ऊपर दोनों हाथ रखकर पोज दिया था. इस दूसरी फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बहुत गुस्सा हो गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने सीधे मुकेश अंबानी को टैग करते हुए कहा कि आपके गेस्ट को कुछ तमीज सिखाइए.

साथ ही कुछ लोगों ने किम की शेयर की गई इन फोटोज के नीचे कमेंट सेक्शन में उन्हें ये समझाने की कोशिश की कि जिसके साथ वो पोज कर रही हैं, वो कोई शोपीस या प्रॉप नहीं, बल्कि हिंदू भगवान गणेश की मूर्ति है. कुछ समय बाद जब ये ट्रोलिंग बढ़ने लगी तब किम की टीम की तरफ से तुरंत ये फोटोज डिलीट कर दी गईं.

लोगों का गुस्सा देख किम ने डिलीट की तस्वीरें

जानें किस तरह से किया डैमेज कंट्रोल

फोटो डिलीट करने के बाद किम कार्दशियन या उनकी तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन डैमेज कंट्रोल के तौर पर अपने इंडियन फैन्स को खुश करने के लिए किम ने तुरंत इस्कॉन टेम्पल की कुछ फोटोज शेयर की. दरअसल अमेरिका जाने से पहले मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन टेम्पल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जय शेट्टी के साथ किम और उनकी बहन क्लोई कार्दशियन ने कुछ समय बिताया था. इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों को खाना भी खिलाया था. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours