Deadpool & Wolverine ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, 100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

Estimated read time 1 min read

2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ रिलीज हुई. लेकिन न तो अजय की फिल्म दम दिखा पा रही है और जान्हवी की ‘उलझ’ भी खुद में ही उलझती जा रही है. दोनों में से किसी भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली और 3 दिन बीत जाने के बाद भी अच्छी कमाई नहीं की. लेकिन इनके बीच हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपुल एंड वूल्वरिन’ ने सिनेमाघरों में पैर जमाए हुए हैं और जबरदस्त कमा कर रही है.

Deadpool & Wolverine 26 जुलाई को भारत में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म का जलवा अभी तक कायम है. रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमेन की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग इसे अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भारत में कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाती जा रही है. जहां इसके बाद रिलीज हुई फिल्में भी इसके आगे टिक नहीं पा रही हैं.

महज 10 दिनों में ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ ने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल बॉक्स ऑफ़िस पर हिट की कमी के बावजूद भारत में ये अचीवमेंट हासिल करने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडज़िला x कॉन्ग : द न्यू एम्पायर’ थी , जिसने 106 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

100 करोड़ के पार

यही नहीं ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और ‘गॉडज़िला x कांग’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने ये आंकड़ा अपनी रिलीज के 5 हफ्तों में पूरा किया था. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की ओपनिंग को देखकर लग रहा था कि ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. लेकिन पहले सोमवार यानी चौथे दिन आई कमाई की गिरावट ने इसकी स्पीड पर ब्रेक लगा दिया था.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन बढ़ोतरी के साथ 22 करोड़ 65 लाख और तीसरे दिन 22 करोड़ 3 लाख का बिजनेस किया था. लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 6 करोड़ 75 लाख की कमाई की. इसके बाद पांचवें दिन 6 करोड़ 3 लाख, छठे दिन 5 करोड़ 65 लाख, सातवें दिन 5 करोड़ 25 लाख का कारोबार किया और पहले हफ्ते में इसने 88.9 करोड़ कमा लिए. इसके बाद आठवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ 25 लाख, नौवें दिन 7 करोड़ 25 लाख और 10वें दिन यानी दूसरे संडे 8 करोड़ की कमाई की. अब तक ये टोटल 109 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.

अब धीमी पड़ी रफ्तार

इस तरह ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है. हालांकि शुरुआती दिनों के मुकाबले अब फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई है. लेकिन ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ जैसी अपने बाद रिलीज हुई फिल्मों से अच्छी कमाई ये अभी भी कर रही हैं. जहां ‘उलझ’ तीन दिन में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वहीं अजय की फिल्म भी 3 दिन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इनसे भी 4 करोड़ के आसपास ही कमाए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours