लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है. दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी किया है. इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरते हुए भारतीय दूतावास की पूरी जानकारी साझा करें.

तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं लेबनान और इजरायल के बीच हाल ही में बढ़ते तनाव के मद्देनजर कई देशों ने लेबनान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें नागरिकों को जल्द-जल्द से वापस लौटने और वहां जाने की योजना बनाने वालों को अपनी यात्रा स्थगित करने के लिए कहा गया है.

एडवाइजरी जारी करने वाले इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इसके अलावा भारत ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें अगाह किया है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर भारतीय लोगों से क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच लेबनान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया है. लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी आवाजाही सीमित रखें और बेरूत में भारतीय दूतावास से उनके इमरजेंसी नंबर और ईमेल के जरिए लगातार संपर्क में का सख्त निर्देश दिया गया है.

लेबनान में रहने वाले भारतीय लोगों के एडवाइजरी 

इंडियन एंबेसी ने कहा, क्षेत्र में हाल ही में हुई हलचल को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान के सभी अनावश्यक यात्राओं को अवॉइड करने की सलाह दी जाती है. वहीं यहां रह रहे सभी भारतीयों के लिए दूतावास की ओर से एक ईमेल और फोन नंबर भी जारी किया गया है.

आपातकालीन फोन नंबर और ईमेल ID जारी

इसमें कहा गया है कि लेबनान में सभी इंडियन लोगों को सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से उनकी ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. 

हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत

वहीं ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने लेबनान में रह रहे ऑस्ट्रेलिया नागरिकों से पश्चिम एशियाई देश तुरंत छोड़ने का आग्रह किया है. बता दें कि गाजा में इजरायल के युद्ध के कारण मध्य पूर्व महीनों से तनाव में है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों लोगों की मौत हो गई है. तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद स्थिति और बिगड़ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here