Indian Railways: सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलाव किया गया है. हालांकि अब भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सफाई दी है.
आईआरसीटीसी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरें गलत हैं. आईआरसीटीसी ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ ऐसी पोस्ट सर्कुलेट हो रही हैं जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के अलग अलग समय की बात की जा रही है.
आईआरसीटीसी के मुताबिक, एसी और नॉन एसी क्लास में तत्काल या प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव का प्रस्ताव फिलहाल नहीं है. एजेंट्स के लिए समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ट्रेन के सभी एसी क्लास (2AC, 3AC, CC, EC) के लिए तत्काल बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है. वहीं, स्लीपर क्लास (SL) के लिए बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है. जैसे अगर आपकी ट्रेन 20 तारीख को है, तो तत्काल बुकिंग 19 तारीख को होगी. बता दें कि फर्स्ट क्लास में तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं है. प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुकिंग का वही समय है.