वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के श्री राधा किशोरी धाम में रनहे वाले संत महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने रामलीला में माता सीता और भगवान राम का किरदार निभाने वालों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इंद्रदेव महाराज ने कहा, ‘रामलीला में जो पात्र सीता माता या भगवान राम का किरदार निभाते हैं वे सिगरेट-शराब आदि का सेवन करते हैं.’
UP News: जब आप एक पब्लिक फिगर बन जाते हैं तो आपको हर बात बेहद सधे हुए शब्दों के साथ अपनी कहनी होती है ताकि वह बात लोगों को समझ में भी आ जाए और उससे किसी की भावनाएं भी आहत न हों. यह बात वहां और ज्यादा प्रबल हो जाती है जहां मामला आस्था से जुड़ा हुआ हो, लेकिन भारत में इन दिनों उल्टी गंगा बह रही है. पिछले कुछ दिनों से यहां के बाबा, व्यास, संत, महामंडलेश्वर, कथा वाचक कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जो विवाद का कारण बन रहे हैं.
सिगरेट-शराब पीते हैं रामलीला के किरदार
वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के श्री राधा किशोरी धाम में रनहे वाले संत महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने रामलीला में माता सीता और भगवान राम का किरदार निभाने वालों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. इंद्रदेव महाराज ने कहा, ‘रामलीला में जो पात्र सीता माता या भगवान राम का किरदार निभाते हैं वे सिगरेट-शराब आदि का सेवन करते हैं.’
ब्लाउज खोलकर देख लो पूरा कुंभकरण है
उन्होंने कहा, ‘रामलीला के जो पात्र हैं उनमें राम बनता है वह देशी शराब पीता है और जो सीता बनती या बनता है वह बीड़ी पीती है. मैंने कहा जाके ब्लाउज खोलकर देख लो ये सीता नाए, पूरो कुंभ करण है.’ इंद्रदेव महाराज ने कहा कि ये हम सबने देखा है.
विवाद के बाद इंद्रदेव ने मांगी माफी
इंद्रदेव महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के आक्रोश का कारण बन गया. मामले को शांत करने के लिए अब इंद्रदेव महाराज ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये बयान जरूर दिया लेकिन उनकी भावना सबसे अलग थी. उन्होंने कहा कि मेरा अर्थ किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैंने बचपन में जो देखा वही मैं व्यास पीठ के लोगों को बता रहा था. अगर लोगों को मेरी बात बुरी लगी है तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं. बता दें कि इससे पहले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें भी माफी मांगनी पड़ी थी.
+ There are no comments
Add yours