पेरिस ओलंपिक में नंबर वन पर ये देश, जानें भारत की रैंक

Estimated read time 1 min read

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 की धूम है. अब तक 8 दिन का खेल पूरा हो चुका है. 4 अगस्त को 9वां दिन है. अगर मेडल टैली पर नजर डालें तो चीन, अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटे,न साउथ कोरिया और जापान देशों का दबदबा दिख रहा है.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन का जलवा है. इस देश के एथलीट कमाल कर रहे हैं. अब तब सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाले देशों में चीन नंबर एक पर है. उसने कुल 16 गोल्ड जीते हैं. यही वजह है कि वो मेडल टैली में भी नंबर एक पर कब्जा किए हुए है. अगर बात भारत की करें तो पिछले 8 दिनों में भारत के खाते में तीन ब्रॉन्ज आए हैं. अभी इस संख्या में इजाफा हो सकता है. भारत इन तीन मेडल के साथ मेडल टैली में 54वें नंबर पर है. हम आपके लिए मेडल टैली के टॉप 5 देशों की लिस्ट लाए हैं.

पेरिस ओलंपिक में 3 अगस्त तक अपडेट मेडल टैली (Paris olympics 2024 Medal tally)

चीन- कुल- 37, 16 गोल्ड, 12 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज.

अमेरिका- कुल- 61, 14 गोल्ड, 24 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज

फ्रांस- कुल- 41, 12 गोल्ड, 14 सिल्वर, 15 ब्रॉन्ज

ऑस्ट्रेलिया- कुल 27, गोल्ड, 12, सिल्वर, 8, ब्रॉन्ज 7

ग्रेट ब्रिटेन- कुल- 33, गोल्ड, 10, सिल्वर 10, ब्रॉन्ज 13

इस देश का जलवा बरकरार

पेरिस ओलंपिक में चीन का जलवा बरकरार है. यह देश सबसे ज्यादा गोल्ड के साथ नंबर एक पर बना हुआ है. चीन ने अब तक कुल 27 मेडल जीते हैं, लेकिन उसके पास सबसे ज्यादा 16 गोल्ड हैं. इतने गोल्ड किसी दूसरे देश ने नहीं जीते, इसलिए वो मैडल टैली में नंबर एक पर है. सबसे ज्यादा गोल्ड के हिसाब से ही देशों को मेडल टैली में रैंक मिलता है.  

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours