National Sports Day 2024: 29 अगस्त वो तारीख है जिस दिन महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. प्रयागराज से निकलकर उन्होंने हॉकी की दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. इस खेल में उन्होंने महारत हासिल की थी. इसलिए उन्हें हॉकी जादूगर और द मैजिशियन के नाम से बुलाया जाता था.
National Sports Day 2024: आज पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है. इस दिन हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद का जन्म हुआ था. उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है. भारतीय हॉकी को नई पहचान दिलाने वाले इस दिग्गज ने अपने 22 साल के करियर में 400 से ज्यादा गोल किए हैं. भारत सरकार ने 2012 से उनकी जन्मतिथि के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की थी.
बता दें कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त, 1905 को प्रयागराज में हुआ था. इस दिग्गज ने भारत को 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया था. वो सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते थे. आज का दिन उन्हीं के लिए समर्पित है.
पहला मैच कब खेला था?
बताया जाता है कि महज 16 साल की उम्र में मेजर ध्यानचंद भारतीय सेना में शामिल हो गए थे. सेना में रहकर ही उन्होंने उस समय के ब्राह्मण रेजीमेंट में मेजर बले तिवारी से हॉकी के गुर सीखे थे. लंबी मेहतन के बाद 13 मई 1926 में उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच न्यूजीलैंड में खेला. फिर साल 1948 में संन्यास लेने की घोषणा की थी.
आज के दिन क्या-क्या होता है?
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हर साल देश के राष्ट्रपति उन खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने-अपने खेल में बड़ा काम किया है. आज ही के दिन खेल से जुड़े सभी पुरस्कार जैसे अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाते हैं.