इस राज्य ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, 510 पदों के लिए शुरू हुए आवेदन

0
110

JSSC JFWCE 2024: झारखंड में बंपर भर्ती होने जा रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड फील्ड वर्कर कॉम्पिटिशन एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है. इसके लिए दसवीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  

झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड फील्ड वर्कर कॉम्पिटिशन एग्जाम 2024 के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है.  जेएसएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 510 पदों को भरा जाएगा. नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जेएसएससी कॉम्पिटिशन एग्जाम 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से अप्लाई किया  जा सकता है. जेएसएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 अगस्त से भरे जाएंगे.  

JSSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

झारखंड फील्ड वर्कर कॉम्पिटिशन एग्जाम 2024 उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट है. 

JSSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेएसएससी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन देखें.

JSSC Recruitment 2024: 6 सिंतबर से 8 सितंबर तक

नोटिफिकेशन के अनुसार जेएसएससी भर्ती 2024 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेने के लिए लिंक 4 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि तक उपलब्ध . उम्मीदवार 6 सितंबर से 8 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपना नाम, जन्मतिथि और ईमेल आईडी अपडेट कर सकेंगे. मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलत को संशोधित करने के लिए फिर से लिंक दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

झारखंड फील्ड वर्कर कॉम्पिटिशन एग्जाम 2024 एक फेज में होगी. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पेपर दो घंटे के लिए होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल चॉइस आंसर वाले होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे. लैंग्वेज सब्जेक्ट को छोड़कर दूसरे विषयों के प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में होंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here