भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर की हुई हार्ट सर्जरी, देश को दिलाया था खिताब

Estimated read time 1 min read

यश ढुल के कोच नागर ने बुधवार को कहा कि यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी. उसे ठीक होने में लगभग 10 से 15 दिन लगे. वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में इस समय 100 प्रतिशत फिट नहीं है, मैं कहूंगा कि वह लगभग 80 प्रतिशत फिट है, लेकिन काफी अच्छा है.

भारत के अंडर-19 के कप्तान यश ढुल की हार्ट सर्जरी हुई है. अच्छी बात ये है कि सर्जरी के बाद वो क्रिकेट मैदान में लौट गए हैं. एक दशक से ज़्यादा समय तक धुल के कोच रहे राजेश नागर ने पीटीआई को बताया कि जुलाई में यश ढुल ने ऑपरेशन कराया था. कोच ने बताया कि एनसीए में अंडर-23 हाई परफॉरमेंस कैंप के दौरान रूटीन स्कैन के दौरान धुल के दिल में एक छोटा सा छेद पाया गया था. 

नागर ने बुधवार को कहा कि यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी. उसे ठीक होने में लगभग 10 से 15 दिन लगे. वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में इस समय 100 प्रतिशत फिट नहीं है, मैं कहूंगा कि वह लगभग 80 प्रतिशत फिट है, लेकिन काफी अच्छा है.

हृदय में छेद आमतौर पर एक जन्मजात दोष है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से ढुल के मामले में इसका पता तब चला जब वह जून-जुलाई में एनसीए में थे. नागर ने कहा कि यह एक छोटा सा छेद था और जन्म से ही वहां था, लेकिन अब इसका पता चला है. वह जल्द ही अपनी पूरी क्षमता पर वापस आ जाएगा.

दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं धुल

धुल इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. पांच पारियों में उन्होंने 113.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 52 रहा है. 21 वर्ष की उम्र में ही धुल ने पेशेवर क्रिकेट के उतार-चढ़ाव का अनुभव कर लिया है.

भारत को दिलाया था वर्ल्ड कप

कैरेबियाई देशों में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया. फरवरी 2022 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और तमिलनाडु के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण में दो शतक बनाए. ढुल को अगले रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब फॉर्म और दिल्ली में हमेशा मौजूद राजनीति के कारण, उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours