प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्ती: ताजा अपडेट, जहरीले सिरपों पर बैन और तस्करी पर छापेमारी

Date:

वाराणसी के सरगना शुभम जायसवाल पर एक और हुवा मुकदमा दर्ज

  • प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट

वाराणसी/वशिष्ठ वाणी: देशभर में कोडीन युक्त कफ सिरपों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान जारी है। मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से 14 बच्चों की मौत के बाद केंद्र से लेकर राज्यों तक कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच वाराणसी कफ सिरप तस्करी कांड के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।


मध्य प्रदेश: जहरीले सिरपों पर लगातार बैन, 14 बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई तेज

छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है। इसके बाद मध्य प्रदेश के FDA ने दो और कफ सिरप — ReLife और Respifresh TR — पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।
जांच में इन सिरपों में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) जैसी खतरनाक रसायन की अत्यधिक मात्रा पाई गई।

  • कंपनी Srisun Pharmaceutical, Tamil Nadu के मालिक गोविंदन रंगनाथन गिरफ्तार
  • 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया
  • पहले Coldrif और Nextro-DS पर भी बैन
  • पंजाब सरकार ने भी Coldrif पर रोक लगाई
  • केंद्र ने राज्यों को 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह जारी की

उत्तर प्रदेश: बड़े पैमाने पर कोडीन सिरप तस्करी का खुलासा

वाराणसी में एक जिम के बेसमेंट से 93,000 शीशियां जब्त

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में ANTF–FSDA–पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर लगभग 93 हजार कोडीन युक्त कफ सिरप की शीशियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ये सिरप हिमाचल प्रदेश के सोलन में बने थे और फर्जी बिलों के जरिए यूपी लाए जा रहे थे।

सहारनपुर: STF की कार्रवाई, 200 करोड़ के रैकेट का खुलासा

STF और नारकोटिक्स टीम ने तस्करी गिरोह के दो सदस्यों — विभोर राणा और विशाल सिंह — को गिरफ्तार किया है।
Fensidyl जैसे प्रतिबंधित सिरप यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक सप्लाई किए जा रहे थे।
गिरोह के पास से पिस्टल, कारतूस और कई दस्तावेज बरामद हुए।

गाजियाबाद में भी 1.57 लाख शीशियों की खेप पकड़ी गई है, जिसका लिंक वाराणसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
अब तक 130 से अधिक दवा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।


शुभम जायसवाल के खिलाफ एक और मुकदमा — NDPS की गंभीर धाराएं लागू

वाराणसी कफ सिरप तस्करी मामले के किंगपिन माने जाने वाले शुभम जायसवाल (शैली ट्रेडर्स) पर ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली की तहरीर पर कोतवाली थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

इन धाराओं में केस दर्ज:

  • NDPS Act धारा 8 — प्रतिबंधित नशीली दवाओं का उत्पादन/बिक्री/परिवहन
  • धारा 21 — अवैध बिक्री या खरीद-फरोख्त
  • धारा 27A — बड़े पैमाने की तस्करी व आर्थिक लाभ (सजा: 10 साल से उम्रकैद)

जांच अधिकारियों के अनुसार:

  • शुभम जायसवाल करीब 100 करोड़ रुपये के अवैध कारोबार का संचालक
  • पिछले तीन वर्षों में अचानक करोड़पति बना
  • कई लक्जरी कारें व करोड़ों की संपत्तियां खरीदीं
  • आरोपी फरार, आशंका है कि दुबई भाग गया
  • उसके सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट
  • SIT उसकी संपत्ति और नेटवर्क की जांच में जुटी है

विशेषज्ञों की राय

डॉक्टरों का कहना है कि कोडीन युक्त सिरप युवाओं में नशे के रूप में तेजी से फैल रहे हैं।
बिना डॉक्टर की पर्ची के बिक्री पर सख्ती बेहद जरूरी है।
सरकार ने सभी मेडिकल स्टोर्स को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

यदि किसी को अवैध व्यापार या तस्करी की जानकारी है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या FDA को सूचित करने की अपील की गई है।


मामला जारी, आगे की अपडेट्स जल्द…

यह पूरा मामला लगातार विकसित हो रहा है। जैसे ही नए अपडेट मिलेंगे, उन्हें साझा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नाबालिग को वाहन देना पड़ा महंगा, पुत्र के साथ पिता भी बना अभियुक्त

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। थाना कैंट, कमिश्नरेट...

शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। महिला अपराधों पर...

रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। कमिश्नरेट पुलिस के...

दशाश्वमेध थाने का त्रैमासिक निरीक्षण: ACP डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी ने दिए कड़े दिशा-निर्देश

प्रहलाद पांडे की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। कमिश्नरेट वाराणसी के...